हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढाबा संचालक पर नशीली दवाइयां बेचने का आरोप, इंजेक्शन लगाते हुए लोगों ने पकड़े थे दो युवक - Hamirpur Heroin case - HAMIRPUR HEROIN CASE

Hamirpur Heroin case: हमीरपुर में दो युवकों द्वारा खुद को नशीला इंजेक्शन लगाते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हमीरपुर में चिट्टे का मामला
हमीरपुर में चिट्टे का मामला (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:23 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल युवाओं द्वारा नशा करने का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. हमीरपुर में चिट्टे का नशा कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है. इन दोनों युवाओं की बाजूओं पर इंजेक्शन के कई निशान बने थे.

राजेश कुमार, एएसपी हमीरपुर (ETV Bharat)

पकड़े गए दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक मेडिकल स्टोर से वह नशीली वस्तु लेते हैं. इन दोनों युवकों के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा सख्ती से की गई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों के साथ ढाबा मालिक पर केस दर्ज किया. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि ढाबा संचालक स्थानीय मेडिकल स्टोर से नशीली दवा खरीद कर युवाओं को बेचता था.

नशीले इंजेक्शन लेते पकड़े गए युवाओं ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह ढाबा संचालक से नशीली दवाएं खरीदते थे. ऐसे में पुलिस ने देर रात ढाबे में दबिश दी और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद और खुले में सिगरेट बेचने पर कोटपा एक्ट में केस दर्ज किया.

एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने कहा"नशीली दवाओं का सेवन करने वाले युवाओं पर केस दर्ज किया है. ढाबा मालिक पर अलग से केस दर्ज किया गया है. ढाबा संचालक के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है. ढाबा संचालक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां खरीद कर बेचता है. इस तरह की जानकारी भी सामने आई है."

बता दें कि मामले में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ढाबा संचालक नशीली दवाइयां थोक में खरीद कर उन्हें ढाबे की आड़ में रिटेल में बेच रहा था. अब आरोपी ढाबा संचालक के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. बीते सोमवार को हथली खड्ड के पास दो युवक एक बजे के करीब स्थानीय लोगों ने देखे थे जिस पर स्थानीय लोगों ने इन युवकों को इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हुए पकड़ा. स्थानीय लोगों ने इन युवकों की पिटाई भी की और वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:रैगिंग मामला: छात्र की सीनियर्स ने बेल्ट से की पिटाई, हॉस्टल के कमरे में हुई पूरी वारदात; आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details