बूंदी.शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. कोतवाली थाने से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को टीवी टॉवर तिराहा, फुलसागर रोड बूंदी से डिटेन कर पूछताछ की गई, तो दोनों ने अपना नाम हंसराज उर्फ परमेश्वर गुर्जर व संजय कुमार भील बताया. दोनों आरोपियों ने शहर से मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया है. इनके कब्जे से बूंदी जिले से चोरी हुई चार मोटरसाइकिलों भी बरामद की हैं.
पढ़ें:Jodhpur Bike Theft Case: बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार...29 बाइक बरामद