राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा में पकड़े गए दो 'मुन्ना भाई', पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार - ASPIRANTS ARRESTED WHILE CHEATING

जयपुर के आमेर थाना इलाके के रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा केंद्र पर दो नकल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Aspirants arrested while cheating
परीक्षा में नकल करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 8:11 PM IST

जयपुर:राजधानी जयपुर में एक और भर्ती परीक्षाओं में नकल का मामला उजागर हुआ है. आमेर थाना इलाके में कूकस स्थित एक केंद्र पर रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए हैं. शहर की आमेर थाना पुलिस ने ब्लूटूथ से नकल करने के मामले में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी हेतराम मीना और राजवीर मीना है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ब्लूटूथ से नकल करने के मामले में दो आरोपी पकड़े (ETV Bharat Jaipur)

एडीसीपी जयपुर नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा के दौरान कूकस स्थित एक परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ के साथ पकड़ा. वहीं परीक्षा के दौरान एक अन्य अभ्यर्थी की भी संदेह के चलते जांच की, तो उसके पास भी ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया. दोनों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें:ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल, एसओजी ने 3 आरोपी दबोचे, इनमें दो सरकारी कर्मचारी - EO RO PAPER LEAK

प्रारंभिक जांच में इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पास होने के लिए लाखों रूपए में सौदा तय होने की जानकारी दी है. सौदे के मुताबिक इन अभ्यर्थियों ने बतौर एडवांस पहली किश्त भी दी थी. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाली गैंग के बारे में पता लगाने में जुटी है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:पेपर लीक और फर्जी डिग्री बेचने के मुख्य आरोपी को एसओजी ने पकड़ा, ब्लूटूथ से नकल कर जेल प्रहरी बना था - SOG ACTION IN FAKE DEGREE

परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले गेट पर दोनों कैंडिडेट्स की तलाशी ली गई थी. लेकिन तलाशी में ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ में नहीं आया. आरोपियों ने अंडरगारमेंट में डिवाइस को छुपाया हुआ था. कॉलेज में एंट्री के बाद बाथरूम में जाकर ब्लूटूथ डिवाइस को निकाल कर बायोमेट्रिक करवाकर अपनी सीट पर बैठ गए थे. शक होने पर दोनों कैंडीडेट्स की तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ. कैंडिडेट्स ने कान में बिल्कुल बारीक ब्लूटूथ लगा रखा था, जो दिखाई नहीं दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details