राजसमंद.जिले के देवगढ़ तहसील के शक्करगढ़ गांव में रविवार दोपहर घुसे एक पैंथर ने एक बाड़े में मौजूद भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ें घायल है. घटना के बाद पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार किया. साथ ही उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम भी किया. पशुपालक को इस हमले में गहरी क्षति पहुंची है.
वनपाल हजारीसिंह शक्करगढ़ के एवल मंगरी निवासी प्रभुसिंह पुत्र कानसिंह के भेड़ें उसके बाड़े में थीं. तभी दोपहर तीन बजे अचानक एक पैंथर बाड़े में घुस आया. पैंथर ने एक के बाद एक कर दर्जनों भेड़ों को नोंच डाला. कई भेड़ों को काट खाया. पैंथर के इस ताबड़तोड़ हमले में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पैंथर के नाखुन से 10 भेड़ घायल हो गईं. भेड़ों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पैंथर दीवार से छलांग लगाकर भाग गया. सूचना पर वन विभाग के वनपाल हजारीसिंह और पशुपालन विभाग के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. बाड़े में पैंथर के हमले से मृत 19 भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि गंभीर घायल दस भेड़ों का उपचार किया गया.