सीकर.राजस्थान के सीकर जिले में आज से शुरू हुए खाटू श्याम जी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है. कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी. बता दें कि खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के मौके पर मेले का आयोजन होता है, जिसे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
170 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी :सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 11 मार्च से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्मासिस्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है. इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए हैं.