नई दिल्ली:दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक 17 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने न केवल छात्रा के परिवार को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि पूरे समाज में एक गंभीर प्रश्न भी खड़ा किया है. क्या परीक्षा का दबाव हमारे युवाओं को ऐसे कृत्य की ओर धकेल रहा है?
घटना का विवरण:पुलिस द्वारा बरामदसुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी निराशा को व्यक्त करते हुए लिखा, "मुझे माफ़ कर देना, मैं यह नहीं कर पाई." बताया गया है कि वह JEE परीक्षा में असफल होने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रही थी. CCTV फुटेज में घटना के समय एक युवा व्यक्ति को फोन पर बात करते हुए देखा गया था. जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा पिछले कुछ समय से अवसाद में थी और लगातार JEE परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि शुक्रवार को छात्रा ने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.