जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को धरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी तैयार है. यही वजह है कि सत्र शुरू होने ठीक एक दिन पहले यानी आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर होगी बैठक : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी, देवनानी ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है. बैठक में सदन के दौरान एक घंटे का भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी. लोकसभा में यह परम्परा लम्बे समय से चल रही है. बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व में कह चुके हैं कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाएं.