भागलपुर:बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना अंतर्गत 169 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई. वितरण समारोह का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के द्वारा किया गया. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा सभी लाभुकों को शत प्रतिशत स्वीकृति दी गई..
दिव्यांगजनों को रोजगार में होगी आसानी : दरअसल, सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी राह को आसान कर रही है. सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है. बैट्री चालित ट्राई साइकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी, वे अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुंच सकेंगें. बैट्री चालित ट्राई साइकिल पाने वाले दिव्यांगों में विकास, राजीव, शिव मौजूद थे.
ऐसे दिव्यांगजन कर सकते है अप्लाई :वैसे लोग जो इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं, वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनों में पहले आओ, पहले पाओ की आधार पर दिया जा रहा है. यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है. इनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 km या अधिक हो. इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रुपए तक है. आवेदक का बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है. साथ ही वर्तमान में भी बिहार में रहता हो.