वाराणसी:मिशन रोजगार के तहत योगी सरकार युवाओं के लिये प्रयास कर रही है. इसके तहत जिले में मंगलवार को हुए वृहद रोजगार मेले में देश ही नहीं, विदेश में भी युवाओं को नौकरी का ऑफर मिला. जापान और चेकोस्लोवाकिया की कंपनियों में रोजगार का ऑफर पाकर युवाओं के चेहरा खिल गए. रोजगार मेले में 480 युवाओं ने प्रतिभाग किया. जिसमें से 16 युवाओं को विदेशों से नौकरी का ऑफर मिला है.
78 युवाओं को मिली नौकरीःवाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को सेवायोजन कार्यालय में वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया गया. मेले में कुल 480 प्रतिभागी शामिल हुए. इनमें से 78 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया. रोजगार पाने वालों में छह महिला अभ्यर्थी भी हैं. वहीं, 16 युवाओं को विदेश में नौकरी का ऑफर मिला. दीप सिंह ने बताया कि चेकोस्लोवाकिया और जापान में इलेक्ट्रीशियन के पद पर आईटीआई किये बच्चों की नियुक्ति की जा रही है. जबकि हाई स्कूल पास बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड व अन्य पदों पर तैनात किया जा रहा है.
इन प्रमुख कंपनियों ने किया प्रतिभाग
भारत सरकार की उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर युवाओं को विदेश मे नौकरी पाने का अवसर देती है. रोजगार मेले में क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, कहरवार एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्कतरु इंटरनेशनल आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया.
वाराणसी रोडवेज में 40 ड्राइवर पदों भर्तीःरोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि 31 अगस्त को वाराणसी के करौंदी आईआईटी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें राज्य परिवहन निगम की तरफ से वाराणसी रोडवेज में 40 ड्राइवर पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. ड्राइवर के लिए 23 से 40 वर्ष की उम्र के आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 2 वर्ष का हैवी वाहन चलाने का एक्सपीरियंस वाले युवा को चयन प्रक्रिया के आधार पर उन्हें नौकरी दी जाएगी.
बेरोजगार कर सकते हैं अप्लाई
रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया जो भी बच्चे बेरोजगार हैं और रोजगार पाना चाहते हैं उन्हें ttps://rojgaarsangam.up.gov.inपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. जब भी रोजगार मेले का आयोजन होगा तो उन्हें मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी. इसके बाद रोजगार मेले में शामिल होकर बेरोजगार कंपनियों में डायरेक्ट इंटरव्यू देकर रोजगार पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-UP में रिटायर सैनिकों का पहला Job Fair, एप्लीकेशन से ज्यादा नौकरी-मौके, 35 हजार तक का ऑफर