पटना:बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने सोमवार देर रात शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम जारी किया है. माध्यमिक वर्ग कक्षा 9 -10 की परीक्षा में 15 विषयों में कुल 15250 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग की ओर से 9वीं से 10वीं के लिए 16970 पदों पर वैकेंसी जारी हुई थी. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
जल्द आएगा कक्षा 11-12 का परिणाम:बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी है. प्रत्येक विषय का कटऑफ भी जारी किया गया है. इस रिजल्ट के बाद उच्च माध्यमिक वर्ग 11-12 का परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है. रिजल्ट के बाद शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी जो कि 28 दिसंबर तक चलेगी.
जानिए किस विषय में कितने हुए सफल?: जारी रिजल्ट के अनुसार सबसे अधिक विज्ञान में 3423 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसके बाद अंग्रेजी में 2961, गणित में 2408, हिंदी में 2082, सामाजिक विज्ञान में 2015, उर्दू में 807, बांग्ला में 30, संस्कृत में 968, अरबी में 13, परशियन में 14, शारीरिक शिक्षा में 50, नृत्य में 34, ललित कला में 38, मैथिली में 50 और संगीत में 357 अभ्यर्थी को सफलता मिली है.
गणित का कट ऑफ सबसे अधिक: आयोग की ओर से जारी रिजल्ट को औपबंधिक बताया गया है. यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होगी तो बदलाव संभव है. सभी 15 विषयों का अलग-अलग कटआफ जारी किया गया है. आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में सबसे अधिक कटऑफ गणित का रहा है. गणित विषय में अनारक्षित वर्ग का कटआफ 102 रहा है. वही हिंदी का 87, सामाजिक साइंस का 83, उर्दू का 80, साइंस का 73, संस्कृत का 64 और अंग्रेजी विषय का कटआफ 61 रहा है.