सिवान: बिहार के सिवान में भाई की हत्या उसका अपना सगा ही कर दी. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के चकरी मठिया गांव की है. जहां पुरानी जमीन को लेकर पहले तो दोनों सगे भाइयों में कहा सुनी हुई. फिर गाली गलौज हुई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तब तक हमला करता रहा जब तक वह बुरी तरह जख्मी ना हो गया.
जख्मी के शरीर और पेट में चाकू लग गए. कुछ ही देर में वह खून से लथपथ हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में घायल को महराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राम ईश्वर भारती के पुत्र जयनाथ भारती के रूप में हुई है.
छानबीन में जुटी पुलिस: इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के परिजन राजेश भारती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. दो नामजद और दो अज्ञात कुल 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के बाद से ये सभी आरोपी फरार हैं.
"राजेश भारती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -छोटन कुमार, दरौंदा थाना प्रभारी
घटना के संबंध में जयनाथ भारती की पत्नी ने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ शख्स था. जयनाथ भारती के एक पुत्र एवं 4 पुत्रियां हैं. परिजनों को अब इंसाफ का इंतजार है. परिवार कैसे चलेगी इसकी चिंता भी सता रही है. इन चार बच्चियों की पढ़ाई और शादी विवाह को लेकर बड़ी चिंता बढ़ गयी है.
यह भी पढ़ें: सिवान में ठांय-ठांय! झोपड़ी में सो रहा था बुजुर्ग, बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी