बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुएं से पानी भर रही थीं महिलाएं, कुएं में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गये सभी के होश - 15 YEARS OLD COBRA - 15 YEARS OLD COBRA

15 YEARS OLD COBRA FOUND: जमुई में कुछ महिलाएं 50 फीट गहरे कुएं में पानी भर रही थीं, तभी कुएं में खतरनाक कोबरा देखकर सभी के होश उड़ गये. देखते-देखते कुएं के पास लोगों की भीड़ जुट गई. खबर पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरे का रेस्क्यू किया, पढ़िये पूरी खबर,

सांप ने उड़ाये होश
सांप ने उड़ाये होश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 10:41 PM IST

कोबरा ने मचाया हड़कंप (ETV BHARAT)

जमुईःबिहार के जमुई जिले में एक कुएं से 5 फीट लंबा कोबरा मिला. घटना जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के छापा गांव की है. कुएं में सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरे को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

पानी भरने के दौरान दिखा कोबराः जानकारी के मुताबिक छापा गांव की महिलाएं जब एक गहरे कुंऐ से पानी भर रही थी तभी कुएं में सांप दिखाई दिया. इसके बाद तो हंगामा मच गया. वहां जमा लोगों में से किसी ने वन विभाग के फॉरैस्टर अनीश कुमार को इसकी सूचना दी.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूःकुएं में कोबरा मिलने की खबर मिलने के बाद फॉरेस्टर अनीश कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम में वनकर्मी मनोरंजन कुमार , शिवशंकर कुमार , पंकज कुमार , बर्ड गाइड संदीप कुमार शामिल थे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुंऐ से सांप को निकाला और फिर सांप को सुरक्षित तरीके से नागी के पास जंगल में छोड़ दिया गया.

"यह 15 वर्ष का इंडियन कोबरा है , जिसका रेस्क्यू गहरे कूंऐ से किया गया है. यह काफी जहरीला सांप है. कुएं से निकालने के बाद इंडियन कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है."- अनीश कुमार, फॉरेस्टर, वन विभाग

बारिश में बढ़ जाती हैं सांप निकलने की घटनाएंः दरअसल बारिश के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर जाता है. यही कारण है कि सांप बिल से बाहर निकलकर खुले में आ जाते हैं. 5 फीट लंबा ये कोबरा भी शायद अपने बिल से निकलकर सुरक्षित स्थान की तलास करते-करते कुएं में गिर गया था.

ये भी पढ़ेंःइस शख्स की हिम्मत देख हो जाएंगे हैरान..सांप को लेकर पहुंच गया अस्पताल, बोला-'इसी ने मुझे डसा है' - Snake Bite In Samastipur
जहरीले सांप को दांत से दबोचा, गर्दन में लपेटा, समस्तीपुर में सांपों का मेला.. देखें VIDEO - NAG PANCHAMI

ABOUT THE AUTHOR

...view details