जमुईःबिहार के जमुई जिले में एक कुएं से 5 फीट लंबा कोबरा मिला. घटना जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के छापा गांव की है. कुएं में सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरे को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
पानी भरने के दौरान दिखा कोबराः जानकारी के मुताबिक छापा गांव की महिलाएं जब एक गहरे कुंऐ से पानी भर रही थी तभी कुएं में सांप दिखाई दिया. इसके बाद तो हंगामा मच गया. वहां जमा लोगों में से किसी ने वन विभाग के फॉरैस्टर अनीश कुमार को इसकी सूचना दी.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूःकुएं में कोबरा मिलने की खबर मिलने के बाद फॉरेस्टर अनीश कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम में वनकर्मी मनोरंजन कुमार , शिवशंकर कुमार , पंकज कुमार , बर्ड गाइड संदीप कुमार शामिल थे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुंऐ से सांप को निकाला और फिर सांप को सुरक्षित तरीके से नागी के पास जंगल में छोड़ दिया गया.