झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम के खिलाफ अभियान जारी, दो दिनों में 15 किसान गिरफ्तार - POLICE ARRESTED FARMERS IN KHUNTI

खूंटी में पुलिस द्वारा अफीम के खिलाफ अभियान जारी है. पिछले दो दिनों में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

POLICE ARRESTED FARMERS IN KHUNTI
अफीम की खेतों से गिरफ्तार लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 6:55 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 8:04 PM IST

खूंटी: जिले में नशे की खेती के खिलाफ पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है. हर रोज 100 से 120 एकड़ में लगी अफीम के फसलों को ट्रेक्टर से रौंदकर उसे नष्ट करने में लगी है. साथ ही जीआर के आधार पर जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है. खेत में काम करने वाले किसानों को जेल भेज रही है. पुलिस पिछले दो दिनों के भीतर अफीम के खेत से 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अफीम विनष्टीकरण अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस ने खेतों से 11 किसानों को गिरफ्तार किया है. जिसमें खूंटी सदर थाना क्षेत्र से पांडेया मुंडा, जीत उरांव और देवेंद्र पातर, मुरहू थाना क्षेत्र से सुरेंद्र नायक और जकरियस बोदरा, अड़की थाना क्षेत्र से बगराय मुंडा और सिरित तिडू तथा मारंगहादा थाना क्षेत्र से जोटो मुंडा, बोड़ा मुंडा, दसाय मुंडा और चमर सिंह टुटी शामिल हैं.

जानकारी देते संवाददाता सोनु अंसारी (ईटीवी भारत)

एसपी अमन कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अफीम विनष्टीकरण अभियान के बारे में बताया कि इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ खेतों में जाकर फसलों को नष्ट कर रही है. एसपी ने कहा कि इस बार खेतों को संरक्षण देने वालों से लेकर खेतों में काम करने वालों के खिलाफ खूंटी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा है कि 60 गांवों के ग्रामीणों ने खुद से 500 एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया है. साथ ही पुलिस ने 3800 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है. यही नहीं 34 एफआईआर दर्ज की गई है और 38 लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.

एसपी अमन कुमार ने बताया कि अगले पंद्रह दिनों में विनष्टीकरण अभियान पहले से और तेज होगा. वर्तमान में प्रतिदिन 20 ट्रैक्टरों के माध्यम से अफीम की फसलों को विनष्ट किया जा रहा है. अफीम विनष्टीकरण में प्रतिदिन दो कंपनी से अधिक बल शामिल रहता है, जबकि पुलिस मुख्यालय से जिले को चार कंपनी से अधिक जवान मिले हैं. जंगल, पहाड़ एवं झाड़ियों से छिपे फसलों को ड्रोन से मैपिंग की जा रही है.

एसपी ने कहा कि खेतों से गिरफ्तार किसानों ने पुलिस को कई माफियाओं के बारे में खुलासा किया है. बयानों के अनुसार उन माफियाओं के सत्यापन किया जा रहा है. जल्द ही वैसे माफिया भी सलाखों के पीछे होंगे, जो किसानों से अफीम की खरीद फरोख्त करते रहे है. एसपी ने बताया कि जनजागरूकता अभियान में चॉकलेट अभियान की पहल की गई है. इस चॉकलेट अभियान से बाजारों से लेकर घर-घर संदेश पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में भी ये अभियान जारी रहेगी और खेती करने वाले किसान से लेकर जनप्रतिनिधियों पर पैनी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें-खूंटी में नशे पर नकेलः अफीम की खेत से महिला समेत तीन गिरफ्तार

अफीम के खिलाफ चॉकलेट वार, पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

अफीम की खेती करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन की मदद से होगी कार्रवाई, एसपी की चेतावनी!

Last Updated : Feb 4, 2025, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details