प्रयागराज : आज प्रयागराज ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, प्रयागराज में 14 वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोजगार मेले की मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अनुप्रिया सिंह पटेल ने कार्यक्रम में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी वर्चुवल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किया और नव चयनितों को संबोधित किया. इस मौके पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पड़िला के डीआईजी धीरज कुमार भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उन्होंने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शुरू हुए रोजगार मेले की शुरुआत देश को आगे बढ़ाने की एक यात्रा है. देश में जब रोजगार मेले की शुरुआत हुई, तो इस श्रृंखला में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था और आज लगभग 8 लाख नौकरी दी जा चुकी है और आज देश के 45 स्थानों पर 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है.
इस अवसर पर उन्होंने अपना संबोधन देते हुए युवक युवतियों से कहा कि देश में एक वह भी दिन था, जब किसी भी नौकरी में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से लेकर समापन तक लंबा इंतजार किया जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस प्रक्रिया को तेजी करते हुए, साल भर के अंदर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. विकसित भारत में युवा शक्ति का अहम योगदान है आगामी 25 वर्षों में इस लक्ष्य को युवा शक्ति के माध्यम से पूरा करेंगे. शिक्षा कौशल एवं योग्यता से युवा आगे बढ़ सकते हैं.