ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक में शिक्षकों कमी से पूरा नहीं हो पा रहा मूल्यांकन, 25 फरवरी तक जारी हो सकता है रिजल्ट - POLYTECHNIC EXAM RESULT

जनवरी के दूसरे सप्ताह में समाप्त हुई थी परीक्षा, 10 फरवरी तक डिजिटल मूल्यांकन कराने का था निर्देश.

प्राविधिक शिक्षा परिषद
प्राविधिक शिक्षा परिषद (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 4:20 PM IST

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद के 2400 से अधिक पॉलीटेक्निक संस्थानों में दिसंबर माह में हुए समेस्टर परीक्षा का परिणाम अब 15 के बजाय 25 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है. विभाग की ओर से पहले 10 फरवरी तक मूल्यांकन की प्रक्रिया को समाप्त करना था, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण अब यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी होगी और परिणाम भी अब 5 दिन के विलंब से ही जारी हो सकेगा. पॉलिटेक्निक में शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा होने में विलंब हो रहा है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे समेस्टर में एप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के शिक्षकों की कमी से तय समय पर ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी गवर्नमेंट व एडेड पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह बढ़ाई गई तारीख तक हर हाल में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लें.




प्रादेशिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा समाप्त हुई थी. इसके बाद 20 जनवरी से 10 फरवरी तक पॉलीटेक्निक समेस्टर परीक्षा की कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन पूरा कराने का निर्देश था. उन्होंने बताया कि बीते समेस्टर परीक्षा से ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन अप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश का विषय फर्स्ट और सेकंड समेस्टर बड़ा होने के कारण इनकी कॉपियां सबसे अधिक होती हैं,

वहीं गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक में इन दोनों विषयों के शिक्षकों की कमी है. ऐसे में करीब 60 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाया है. शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कराया जा रहा है, इसके लिए सभी प्रधानाचार्य को 20 फरवरी तक की डेट लाइन दी गई है.

सचिव ने बताया कि तीन साल के कोर्स में पहले कोर्स से संबंधित विषय के साथ गणित और अग्रेजी विषय पढ़ाया जाता है. पढ़ाई के दौरान शिक्षक तो होते हैं, लेकिन मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों की कमी बनी रहती है. इसकी वजह निजी पॉलीटेक्निक से जुड़े शिक्षकों की सह‌भागिता व होने से ये दिक्कतें आ रहीं हैं.


यह भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा परिषद HOD पदोन्नति केस; मंत्री आशीष पटेल बोले- नहीं हुई कोई गड़बड़ी, करा लें CBI जांच - MINISTER ASHISH PATEL STATEMENT

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद के 2400 से अधिक पॉलीटेक्निक संस्थानों में दिसंबर माह में हुए समेस्टर परीक्षा का परिणाम अब 15 के बजाय 25 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है. विभाग की ओर से पहले 10 फरवरी तक मूल्यांकन की प्रक्रिया को समाप्त करना था, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण अब यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी होगी और परिणाम भी अब 5 दिन के विलंब से ही जारी हो सकेगा. पॉलिटेक्निक में शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा होने में विलंब हो रहा है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे समेस्टर में एप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के शिक्षकों की कमी से तय समय पर ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी गवर्नमेंट व एडेड पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह बढ़ाई गई तारीख तक हर हाल में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लें.




प्रादेशिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा समाप्त हुई थी. इसके बाद 20 जनवरी से 10 फरवरी तक पॉलीटेक्निक समेस्टर परीक्षा की कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन पूरा कराने का निर्देश था. उन्होंने बताया कि बीते समेस्टर परीक्षा से ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन अप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश का विषय फर्स्ट और सेकंड समेस्टर बड़ा होने के कारण इनकी कॉपियां सबसे अधिक होती हैं,

वहीं गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक में इन दोनों विषयों के शिक्षकों की कमी है. ऐसे में करीब 60 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाया है. शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कराया जा रहा है, इसके लिए सभी प्रधानाचार्य को 20 फरवरी तक की डेट लाइन दी गई है.

सचिव ने बताया कि तीन साल के कोर्स में पहले कोर्स से संबंधित विषय के साथ गणित और अग्रेजी विषय पढ़ाया जाता है. पढ़ाई के दौरान शिक्षक तो होते हैं, लेकिन मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों की कमी बनी रहती है. इसकी वजह निजी पॉलीटेक्निक से जुड़े शिक्षकों की सह‌भागिता व होने से ये दिक्कतें आ रहीं हैं.


यह भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा परिषद HOD पदोन्नति केस; मंत्री आशीष पटेल बोले- नहीं हुई कोई गड़बड़ी, करा लें CBI जांच - MINISTER ASHISH PATEL STATEMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.