सहारनपुर : जिले के गंगोह इलाके में दहेज उत्पीड़न से जुड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कॉर्पियो और 25 लाख की नगदी नहीं मिलने से नाराज पति समेत ससुरालियों ने न सिर्फ विवाहिता के साथ मारपीट की, बल्कि उसे HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. पीड़िता के पिता ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद थाना गंगोह में आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
गंगोह इलाके के एक गांव निवासी विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी की शादी फरवरी 2023 में हरिद्वार निवासी युवक के साथ धूमधाम से की थी. उन्होंने बेटी की शादी में एक कार और 15 लाख रुपये नगदी के साथ लाखों के जेवर दिए थे. बावजूद इसके वर पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. ये सब मिलने के बाद भी नाखुश ससुरालीजन शादी के बाद स्कार्पियो और 25 लाख रुपये नगद मांग कर रहे थे. जबकि विवाहिता के पिता ने असमर्थता जताते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पति और ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया. आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इतना ही नहीं, मारपीट कर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से भी निकाल दिया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि कुछ समय बाद समाज के जिम्मेदार लोगों की पंचायत के दबाव में उसे ससुराल भेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों ने उत्पीड़न जारी रखा. आरोप है कि ससुरालियों ने पीड़िता को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाएं दीं और उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन भी लगा दिया. उसके साथ मारपीट भी की गई. परिजनों को जब इसका पता चला तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां जांच में पीड़िता एचआईवी संक्रमित पाई गई. हालांकि पति जांच में एचआईवी निगेटिव पाया गया. जिसके बाद पीड़ित पिता ने अदालत का सहारा लिया. अदालत के आदेश पर थाना गंगोह पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कोर्ट के आदेश पर थाना गंगोह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.