नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है. एलजी के आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 701 नर्सेज और 762 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. एलजी के आदेश के अनुसार सरकार द्वारा अनुबंधित आईसीएसआईएल, एनआईसीएसआई, बीईसीआईएल और एचएलएल जैसी एजेंसियों के द्वारा कुल 1463 पदों पर ये भर्तियां की जाएगी.
एलजी द्वारा यह निर्णय 13 फरवरी 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए बनाई गई एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएलबीएस अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके सरीन कमेटी को फरवरी 2024 में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान राजधानी की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर चिंता व्यक्त करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया था.