नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा सत्र से पहले एक बड़ी बैठक हुई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानसभा सत्र से पहले आज विधायक दल की बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है. कैसे डेवलपमेंट के कार्य को आगे बढ़ाएं, इस पर काम करना है. दिल्ली में जो भी कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. आज भी जो झूठ को प्रचारित कर रहे उसको मुंह बंद करना हमारा काम होगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले ही दिन सदन में CAG की रिपोर्ट पटल पर रखेंगे. दिल्ली के लिए हमारे कमिटमेंट पूरे होंगे.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में विधानसभा सत्र का आगाज होने जा रहा है. पहली बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई है. हर विधायक अपने क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाए, लोगों के दुख दर्द दूर करें. और इस विषय पर हम लोगों को आगे बढ़ाना है.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, " people of delhi have seen what they (aap) are doing, what is their working style? what is their vision? in the last 12 years...our focus is on the people of delhi..." pic.twitter.com/LXFIcMScvy
— ANI (@ANI) February 23, 2025
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, " all the mlas will take oath on the first session of the government of delhi. both the speaker and deputy speaker will be elected. they are the pro tem speakers who will be sworn in tomorrow morning by the lg, and this is a three-day session… pic.twitter.com/xhhesGTjqS
— ANI (@ANI) February 23, 2025
इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और सभी विधायक पहुंचे. दिल्ली संगठन मंत्री पवन राणा, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल भी बैठक में शामिल हुए हैं. इस बैठक में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, डॉ. पंकज सिंह, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्रराज, आशीष सूद भी शामिल रहे. 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है.