लखनऊ:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. 1 जून को इन सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और जनता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए 7 मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी, गोरखपुर महराजगंज, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. नाम वापसी के दिन शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इस तरब अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच में 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे. जबिक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस न लेने पर अब 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.