अलवर.जिले के बडौदा मेव में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होकर हरियाणा से जयपुर ले जा रहे 1300 किलो दूषित पनीर को नष्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पुलिस की सहायता से ये कार्रवाई की गई. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होकर आए दिन दूषित पनीर की सप्लाई हरियाणा से जयपुर की जा रही है. इसपर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को हरियाणा के फिरोजपुर से पिकअप गाड़ी में ले जाए जा रहे पनीर को चेक किया तो पनीर से बदबू आ रही थी. पुलिस ने मौके पर से पनीर को जप्त कर सैंपल लेकर जांच करवाई गई. इसके बाद पुलिस की सहायता से बेढ़ा के पास नदी में ले जाकर जेसीबी की सहायता से गड्ढा खुदवाया गया और पनीर को उसमें डालकर नष्ट किया गया.