राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में 1300 किलो दूषित पनीर किया नष्ट, 3 आरोपी गिरफ्तार - 1300 kilos of Adulterated Paneer

अलवर में स्वास्थ विभाग ने हरियाणा से जयपुर ले जाए जा रहे 1300 किलो दूषित पनीर को नष्ट कराया है. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Adulterated Paneer Destroyed
Adulterated Paneer Destroyed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 11:19 AM IST

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव

अलवर.जिले के बडौदा मेव में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होकर हरियाणा से जयपुर ले जा रहे 1300 किलो दूषित पनीर को नष्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पुलिस की सहायता से ये कार्रवाई की गई. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होकर आए दिन दूषित पनीर की सप्लाई हरियाणा से जयपुर की जा रही है. इसपर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को हरियाणा के फिरोजपुर से पिकअप गाड़ी में ले जाए जा रहे पनीर को चेक किया तो पनीर से बदबू आ रही थी. पुलिस ने मौके पर से पनीर को जप्त कर सैंपल लेकर जांच करवाई गई. इसके बाद पुलिस की सहायता से बेढ़ा के पास नदी में ले जाकर जेसीबी की सहायता से गड्ढा खुदवाया गया और पनीर को उसमें डालकर नष्ट किया गया.

पढे़ं. बूंदी में नाकाबंदी के दौरान 5 क्विंटल नकली मिल्क केक जब्त, किया गया नष्ट

तीन आरोपी गिरफ्तार :देर रात हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. इस मामले में खाद्य विभाग की ओर से पकड़े गए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी जप्त कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. हरियाणा के मेवात सहित आस पास के क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली पनीर सहित नकली दूध बनता है, जो राजस्थान के जयपुर, अलवर, दिल्ली में सस्ते दामों में सप्लाई होता है. इससे पहले भी मिलावटी दूध, पनीर, खोवा के खिलाफ कई बार कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Feb 16, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details