नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. दरअसल, बुधवार शाम को राजधानी के अधिकतर इलाकों में हुई जोरदार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई थी. इस दौरान लोगों को एक तरफ जलभराव और जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा था. वहीं, दूसरी तरफ एजेंसियों की लापरवाही के कारण एक मासूम छात्र की जान चली गई. घटना द्वारकाधीश के बिंदापुर इलाके के डीडीए फ्लैट की है. छात्र ट्यूशन से आने के बाद अपनी कॉलोनी में भरे पानी में दोस्तों के साथ खेलने गया, जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह बच्चे खेल रहे थे वहां बिजली का तार जमीन के नीचे से गया था. उस तार में कहीं कट था, जिसके कारण पानी में करंट दौड़ गया और वहां खेल रहे एक बच्चे को जब करंट का एहसास हुआ तो वह बाकी बच्चों को भी बताया. लेकिन इस बीच छठी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर पड़ा. इस बीच उसके दोस्तों ने शोर मचाते हुए लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अब बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.