चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आज से 12वें अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का आगाज हो रहा है. टैगोर थिएटर सोसाइटी के सहयोग से ये महोत्सव हो रहा है. 24 से 27 फरवरी तक टैगोर थिएटर में 12वां अंतरराष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस महोत्सव में आने-जाने वाले लोगों की एंट्री फ्री रखी गई है. साथ ही फेस्टिवल को लेकर जगह-जगह खास पोस्टर्स लगवाए गए हैं.
विदेशी कलाकार करेंगे मनोरंजन:ये महोत्सव टैगोर थियेटर सेक्टर 18 में करवाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में एंट्री नि:शुल्क रखी गई है. इस बारे में आयोजकों ने बताया कि 4 दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में विदेश के कलाकारों की टीम पहुंचेगी. साथ ही शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी. पहले दिन 24 फरवरी को इटली, दूसरे दिन 25 फरवरी को मेक्सिको और तीसरे दिन 26 फरवरी को रूस और 27 फरवरी को स्पेन के पपेट आर्टिस्ट अपनी टीमों के साथ प्रस्तुति देंगे.