नई दिल्ली: एक लड़की ने माता-पिता के बीच चल रहे विवाद और तलाक की नौबत आ जाने के चलते अपनी जान दे दी. उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सबसे पहले दादी ने अपनी पोती को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा. घर के लोग फौरन लड़की को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
राजधानी दिल्ली के बवाना थाना इलाके की यह घटना है. 12 साल की लड़की अपने माता-पिता के बीच चल रहे झगड़े की वजह से परेशान चल रही थी. तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.
15 साल पहले नरेंद्र और पूनम की शादी हुई थी. नरेंद्र छोटी पूंठ का रहने वाला है. शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ सही चला लेकिन बाद में पत्नी से उसका झगड़ा होने लगी. इससे पत्नी अलग रहने लगी. 12 साल की बेटी अंजलि और 10 साल बेटा नरेंद्र के साथ ही रहते थे. माता-पिता के बीच तलाक का केस भी चल रहा है.