शिमला: हिमाचल के युवाओं के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. हिमाचल प्रदेश चयन आयोग ने पुलिस कान्स्टेबल के 1088 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. प्रदेश के युवा लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा अवसर है.
आवेदन करने का आखिरी दिन
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 3 अक्टूबर को पुलिस भर्ती के लिए विज्ञानप जारी किया था. कुल 1088 पदों में से 708 पुरुष और 380 महिला कान्स्टेबल के पद भरे जाने हैं. आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इसलिए हिमाचल पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर तक कर दी गई. ऐसे में आज प्रदेश के युवा आवेदन के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- आवेदन के समय अपना डॉक्यूमेंट सही तरीके से अपलोड करें.
- फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी दस्तावेजों को सही फॉर्मेट में अपलोड करें.
- ऐसा न करने पर फॉर्म भरते समय परेशानी हो सकती है. साथ ही आपका आवेदन भी रद्द किया जा सकता है.
- सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फॉर्म दी गई जानकारियों को पढ़ लें.
- इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- फॉर्म भरने के बाद अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड भी नोट कर लें.
- ऐसा करने से एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपको परेशानी नहीं होगी.
हिमाचल लोक सेवा आयोग करेगा भर्ती
हिमाचल प्रदेश के युवा बीते करीब एक साल से पुलिस विभाग में इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 14 सितंबर 2023 को 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था. बाद में पदों की संख्या बढाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई थी. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया था. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग की ओर से की जानी थी, लेकिन पिछली सरकार के दौरान हुई गड़बड़ियों के बाद बाद फैसला लिया गया कि ये भर्ती लोक सेवा आयोग करवाएगा. अब फिलहाल 1088 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था.
ये है उम्र सीमा