लखनऊः जुलाई की पहली तारीख रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी देने वाली है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. उन्हें अपनी यात्रा के लिए अब कम किराया चुकाना होगा. कोविड के बाद से नंबर बदलकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें अब अपने पुराने नंबर से पैसेंजर के रूप में चलेंगी. लखनऊ मंडल की ऐसी करीब दो दर्जन ट्रेनें हैं, जिनका एक जुलाई से नंबर बदलकर साधारण ट्रेनों की तरह से संचालन कराया जाएगा और किराया कम वसूला जाएगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत संचालित सभी स्पेशल ट्रेनें अब नियमित नंबरों से पैसेंजर ट्रेनें बनकर दौड़ेंगी. लखनऊ मंडल, मुरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर 119 ट्रेनें शामिल हैं. जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत शून्य से होती है उसको स्पेशल ट्रेन माना जाता है. इनका किराया साधारण ट्रेन की तुलना में ज्यादा होता है. एक जुलाई से ट्रेनों का नंबर बदलेगा. इससे किराया घटेगा.
फरक्का एक्सप्रेस का भी बदल जाएगा नंबर
एक जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा. बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 है और अब नया नंबर 15733/15743 होगा. इसी तरह बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 अब नया नंबर 15734/15744 होगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने शून्य लगाकर स्पेशल नंबरों के साथ दौड़ रहीं मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के पूर्व के नंबर आवंटित कर दिए हैं. एक जुलाई से शून्य की जगह यह ट्रेनें अपने पहले वाले एक नंबर से ही चलेंगी. नियमित नंबर से चलने पर इनका किराया भी लगभग 50 फीसद तक सस्ता हो जाएगा. अब तक शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन के समान किराए की वसूली होती है.
ट्रेन का नाम | पुराना नंबर/ नया नंबर |
लखनऊ-कानपुर मेमू | 04213-64203 |
कानपुर-लखनऊ मेमू | 04296-64204 |
लखनऊ-कानपुर मेमू | 04295-64211 |
कानपुर-लखनऊ मेमू | 04298-64212 |
कानपुर-लखनऊ मेमू | 04214-64214 |
अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू | 04203-64215 |
लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू | 04204-64216 |
लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर | 04355 -54331 |
बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर | 04356-54332 |
लखनऊ-शाहजहांपुर | 04319- 54337 |
शाहजहांपुर-लखनऊ | 04320-54338 |
उतरेटिया-कानपुर मेमू | 04297-64255 |
शिवपुर-उतरेटिया मेमू | 04107-64281 |
उतरेटिया-शिवपुर मेमू | 04108-64282 |
प्रयागराज संगम-लखनऊ | 04255-54253 |
लखनऊ-प्रयागराज संगम | 04256-54254 |