पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जदयू के प्रदेश कमिटी को भंग कर, नई कमिटी का गठन कर दिया है. नई कमिटी में 10 जेडीयू नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं 49 नेताओं को महासचिव बनाया गया है. 46 नेताओं को सचिव बनाया गया है और 9 को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. ललन सर्राफ को फिर से पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश स्तर की पूरी टीम बदल दी गई : बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड चुनावी मोड में है. विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक दृष्टिकोण से तैयारी शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया है. 550 नेताओं की जंबोजेट प्रदेश कमिटी अब अस्तित्व में नहीं है.
115 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी : जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अपने फैसले से सब को चौंका दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने पुरानी कमिटी को एक झटके में भंग कर दिया है. एक पत्र जारी कर उमेश कुशवाहा ने एलान किया कि पार्टी की बिहार प्रदेश कमिटी और सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. प्रदेश कमिटी को भंग करने के एक घंटे के भीतर ही नई प्रदेश कमिटी का एलान कर दिया गया है. पार्टी के 115 नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है.
कौन-कौन बने प्रदेश उपाध्यक्ष ? : जेडीयू की नई प्रदेश कमिटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष शामिल हैं. रवीन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत चौधरी, महाबली सिंह, मुनेश्वर चौधरी, संजय सिंह, हारुण रशीद, वैधनाथ प्रसाद सिंह (विकल), प्रो० प्रमिला कुमारी प्रजापति, अमर कुमार अग्रवाल, कलाधर प्रसाद मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. ललन कुमार सर्राफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.