हरिद्वार/ऋषिकेश: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आज यानी 23 जनवरी को मतदान हुआ. मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 18 साल के युवा से लेकर 100 वर्ष पार कर चुके वोटरों ने तक अपने मत डाले और लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभाई. हरिद्वार में तो 113 साल के बुजुर्ग महिला भी मत डालने पहुंचीं. जिस पर डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की.
हरिद्वार में वोट डालने पहुंचीं 113 साल की बुजुर्ग महिला:दरअसल, हरिद्वार केखड़खड़ी स्थित सनातन धर्म विद्यालय में 113 वर्षीया राम भजन माता अपने शिष्य स्वामी सत्यदेव के साथ व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचीं. जहां उन्होंने वोट डालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. बुजुर्ग महिला राम भजन माता ने बताया कि कई दशकों से वो लोकसभा, विधानसभा समेत निकाय चुनाव में मतदान करती आई हैं. आज भी वो मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं हैं. वोट देना सबका अधिकार और जिम्मेदारी भी है.