उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विंध्याचल धाम पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा ठहराव, नवरात्र के लिए रेलवे ने शुरू की सुविधा - 11 trains will stop in Vindhyachal

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 10:02 AM IST

नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विंंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा. सभी ट्रेनें 10 दिनों तक विंध्याचल स्टेशन पर अप और डाउन में दो मिनट रुकेंगी. इससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी.

विंध्याचल धाम पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा ठहराव.
विंध्याचल धाम पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा ठहराव. (Photo Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर:तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने जा रहा है. इस अवसर पर सभी देवी धाम पर भक्तों की भारी भीड़ उमडे़गी. इसके मद्देनजर रेलवे ने भी अपनी तैयारी की है. नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विंंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा. सभी ट्रेनें 10 दिनों तक विंध्याचल स्टेशन पर अप और डाउन में दो मिनट रुकेंगी. इससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी.

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि मेला शुरू होने जा रहा है. नवरात्रि में लाखों की संख्या में हर दिन दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों को ठहराव किया जाता है. रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्र मेले के दौरान तीन से 11 अक्तूबर और 17 अक्तूबर तक विंध्याचल स्टेशन पर पर 11 जोड़ी ट्रेनों का अप और डाउन लाइन पर दो मिनट का ठहराव होगा.

ट्रेनों की बात किया जाए तो इसमें एसएमवीटी बंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस, कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. ताकि देवी धाम आने के इच्छुक श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में जेल से छूटे बदमाश ने स्कूटी सवार महिला से बैग छीनने की कोशिश की, पुलिस से मुठभेड़ में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details