लखनऊः यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से खरीदी गई विटामिन बी की दवाओं के सभी नमूने जांच में फेल हो गए हैं. लैब से रिपोर्ट आने के बाद इसकी जानकारी कॉरपोरेशन को भेज दी गई है. साथ ही अस्पतालों में सप्लाई हुई दवाओं की खेप वापस लेने के लिए पत्र भेजा गया है. वहीं, मेडिकल कॉरपोरेशन के अफसरों का कहना है जांच में दवाओं के नमूने फेल हुए हैं. कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करते हुए जुर्माना लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में बी कॉम्प्लेक्स दवा की आपूर्ति का ठेका एक दवा कंपनी को मिला था. कंपनी ने लाखों रुपए की विटामिन की गोली आपूर्ति की थी. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह में ड्रग विभाग ने वेयर हाउस से दवा के 9 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे. इस दौरान बड़ी तादाद में दवाओं की आपूर्ति अस्पतालों में कर दी गई थी. जनवरी में लैब से आई रिपोर्ट में विटामिन बी काम्प्लेक्स के सभी 9 दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं. इसके बाद हड़कंप मच गया है. कई सरकारी अस्पतालों को दवा की आपूर्ति कर दी गई है. अब वहां से ये दवा वापस मंगाई जा रही है.
अफसरों का कहना है कि कंपनी ने दवा की आपूर्ति से पहले निजी लैब से दवा नमूने की जांच कराने का दावा किया था. जांच में सभी नमूने पास हो गए थे. उसी लैब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने दवा की आपूर्ति की थी. ड्रग विभाग ने सरकारी लैब से दोबारा नमूने की जांच कराई तो सभी नमूने फेल हो गए हैं. अफसरों का कहना है दवा में नमी आ गई थी. इससे रैपर खोलने में पाउडर निकल रहा था. इस बारे में मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी जगदीश का कहना है कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ दवाओं की आपूर्ति रोक दी गई है.
ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की जुबानी; सुनिए- आखिर क्यों पड़ी समुद्र मंथन की जरूरत?
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर यूपी सरकार से मांगी जानकारी