राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन दिन के अवकाश के बाद नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़, 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - 11 candidates filled the forms - 11 CANDIDATES FILLED THE FORMS

जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से चल रही है. तीन दिन अवकाश के बाद मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला देखने को मिला.

11 candidates filled the forms a day before the last date of nomination in Jaipur
तीन दिन के अवकाश के बाद नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़, 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 6:51 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीटों पर अब तक कुल 15 नामांकन दाखिल हो चुके हैं. मंगलवार को जयपुर शहर सीट के लिए 8 और जयपुर ग्रामीण सीट के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे. नामांकन भरने का अंतिम दिन होने के कारण अब बुधवार को कलक्ट्रेट में दिनभर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की हलचल बनी रहेगी.

जयपुर शहर सीट के लिए मंगलवार को योगेश शर्मा, राजीव रोलीवाल, कुलदीप सिंह, त्रिलोक तिवारी, डॉ असीम वर्मा, हरिनारायण मीणा, अभय दास जांगिड़, रामगोपाल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा. इसी तरह से जयपुर ग्रामीण सीट के लिए नेहा सिंह गुर्जर, जितेंद्र कुमार योगी और प्रकाश कुमार शर्मा ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

पढ़ें:भाजपा ने राजस्थान में दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, भीलवाड़ा होल्ड पर

कम उम्र में जीता छात्रसंघ उपाध्यक्ष का चुनाव: राजस्थान विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष रह चुकी नेहा सिंह गुर्जर ने जयपुर ग्रामीण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि वह राजस्थान विश्वविद्यालय में सबसे कम उम्र में छात्र संघ चुनाव जीतने का एक रिकॉर्ड भी बना चुकी है. नेहा सिंह ने कहा कि वह 8 सालों से जयपुर ग्रामीण की जनता के बीच हैं और उनकी सेवा कर रही है. समय-समय पर आम जनता के मुद्दे भी उठाती रही हैं.

रामगढ़ बांध है सबसे बड़ा मुद्दा: नेहा ने कहा कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जमवारामगढ़ बांध में पानी नहीं है और यह आम जनता की सबसे बड़ी समस्या है. यदि वह जीतेगी तो इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटपुतली में कोई भी रेलवे लाइन नहीं है. लोग जयपुर जाकर ट्रेन में बैठते हैं. इस समस्या का भी वे समाधान करेंगी. उन्होंने कहा वह युवा और महिलाओं से संबंधित अन्य मुद्दों को भी संसद में उठाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें:दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट, दिया ये बड़ा बयान

भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बुधवार को भरेंगे नामांकन: लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को अंतिम दिन रहेग रहेगा: अभी तक प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. कल अंतिम दिन होने से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं. जयपुर शहर की बात की जाए तो भाजपा की ओर से मंजू शर्मा और कांग्रेस की ओर से प्रताप सिंह खाचरियावास अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा की ओर से राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस की ओर से अनिल चोपड़ा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके अलावा कुछ निर्दलीय भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details