लखनऊ :राजधानी में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. बंथरा इलाके में कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद परेशान दसवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मूल रूप से हरदोई का रहने वाला शिवा कश्यप (17) दसवीं का छात्र था. पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. परिवार बंथरा में किराए के मकान में रहता है. शिवा पास ही स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था. परिजनों के मुताबिक शिवा को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी. ऑनलाइन गेम वह काफी रुपए हार चुका था. उसने कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम में रुपये लगाए थे. उस पर कई लोगों का काफी कर्ज हो गया था. कर्ज की रकम उसे 10 फरवरी को किसी को वापस करनी थी.
बताया जाता है कि कर्ज की रकम अदा करने के लिए वह अपने रिश्तेदारों के अलावा कुछ दोस्तों से भी पैसे मांग रहा था, लेकिन अभी तक कहीं से भी उसे पैसे नहीं मिल पाए थे. इसकी वजह से शिवा काफी परेशान रहता था. इसी से परेशान होकर उसने सोमवार सुबह जान देने का प्रयास किया. यह देख परिजन उसे आनन- फानन में सिविल अस्पताल ले गए. यहां शिवा ने बुधवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बंथरा थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने बताया कि उन्हें इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कुल्हाड़ी से काटकर की थी मां की नृशंस हत्या, अब बेटे की जेल में कटेगी जिंदगी
यह भी पढ़ें : किसान का खेत में खून से लथपथ मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप