कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से 27 मार्च तक 102वें 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस महायज्ञ का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए 'घर-घर यज्ञ, हर- घर यज्ञ' के उद्देश्य से कुरुक्षेत्र धर्मभूमि से एक यात्रा का शुभारंभ किया गया है. ये यात्रा 22 दिसंबर तक चलेगी.
यज्ञ सम्राट हरिओम महाराज के नेतृत्व में होगा आयोजन : हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और हरिओम महाराज ने कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 18 मार्च से 27 मार्च तक धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 102वां 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन देश की खुशहाली, समृद्धि, सुख, शांति और देश के वातावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ सम्राट हरिओम महाराज के नेतृत्व में किया जाएगा.
ये देश और प्रदेश किसानों का है : वहीं किसानों के आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये देश और प्रदेश किसानों का है. वो कहीं भी आ और जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है. किसान अगर कहीं जाते हैं तो उसमें किसी को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना चाहिए.
पीएम मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म में जागृति आई : उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म की जागृति आई है. सनातन धर्म को मानने वाले ऋषि मुनियों का विश्वास बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में हिन्दुओं का पूजा स्थल बनवाया. पहले विदशों में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई, फिर पीएम मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की. ये इस बात का प्रतीक है कि सनातन धर्म ने दुनिया को रास्ता दिखाया, शांति का संदेश दिया है. जब से सृष्टि की रचना हुई, सबसे पहले सनातन धर्म की उत्पत्ति हुई है. हमारा सनातन धर्म सबका सम्मान करने वाला धर्म है.