अजमेर.श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान की ओर से 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह 25 फरवरी को अजमेर की जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शिरकत करेंगे.
संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह राठौड़ ( नेनिया ) ने बताया कि क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 साल पहले हुई थी. हर वर्ष संस्थान की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे. अध्यक्षता श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी करेंगे. विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह, आणंद में न्यायाधीश विक्रम सिंह, दलपत सिंह रुणीजा और प्रहलाद सिंह तंवर होंगे.