रांची: कांग्रेस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज के ही दिन 100 साल पहले मोहनदास करमचंद गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरी होने पर कांग्रेस इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जहां कर्नाटक के बेलगाम में पार्टी की विस्तारित सीडब्ल्यूसी कर रही है, वहीं देश भर के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
रांची स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदेश कार्यालय में आज शताब्दी वर्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, आलोक दुबे, जगदीश साहू, रमा खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, गजेंद्र सिंह, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जेपी गुप्ता सहित कई नेता शामिल हुए.
स्वतंत्रता संग्राम और बापू से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों को देख रोमांचित हो रहे लोग
कांग्रेस भवन में लगी बापू से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस भवन पहुंच रहे हैं. बापू की अफ्रीका में अंग्रेजों द्वारा ट्रेन से नीचे उतार देने, गोलमेज सम्मेलन, पहली बार महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने, मुंबई में समुद्रतट पर अपने पोते के साथ बापू की तस्वीर से लेकर गुजरात के जिस विद्यालय में महात्मा गांधी ने शिक्षा ग्रहण की थी उस विद्यालय की तस्वीर सहित सभी तस्वीरें न सिर्फ लोगों खासकर नई पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन जानने समझने का मौका दे रही है, बल्कि कैसे बापू ने अंग्रेजों को देश छोड़ाने में अपनी भूमिका निभाई इसकी भी जानकारी लोगों को मिल रही है.