झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों को देख रोमांचित हो रहे हैं लोग, 100 साल पहले गांधीजी बने थे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष - BAPU NATIONAL PRESIDENT OF CONGRESS

एक शताब्दी पहले गांधीजी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनसे जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

BAPU NATIONAL PRESIDENT OF CONGRESS
स्वतंत्रता संग्राम और बापू से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 5:59 PM IST

रांची: कांग्रेस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज के ही दिन 100 साल पहले मोहनदास करमचंद गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरी होने पर कांग्रेस इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जहां कर्नाटक के बेलगाम में पार्टी की विस्तारित सीडब्ल्यूसी कर रही है, वहीं देश भर के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

रांची स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदेश कार्यालय में आज शताब्दी वर्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, आलोक दुबे, जगदीश साहू, रमा खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, गजेंद्र सिंह, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जेपी गुप्ता सहित कई नेता शामिल हुए.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

स्वतंत्रता संग्राम और बापू से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों को देख रोमांचित हो रहे लोग

कांग्रेस भवन में लगी बापू से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस भवन पहुंच रहे हैं. बापू की अफ्रीका में अंग्रेजों द्वारा ट्रेन से नीचे उतार देने, गोलमेज सम्मेलन, पहली बार महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने, मुंबई में समुद्रतट पर अपने पोते के साथ बापू की तस्वीर से लेकर गुजरात के जिस विद्यालय में महात्मा गांधी ने शिक्षा ग्रहण की थी उस विद्यालय की तस्वीर सहित सभी तस्वीरें न सिर्फ लोगों खासकर नई पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन जानने समझने का मौका दे रही है, बल्कि कैसे बापू ने अंग्रेजों को देश छोड़ाने में अपनी भूमिका निभाई इसकी भी जानकारी लोगों को मिल रही है.

कराची कांग्रेस के खुले अधिवेशन को एक खास प्रकार के मंच से संबोधित करते हुए महात्मा गांधी, मार्च 1931 (Etv Bharat)
1899-1900 के बोअर युद्ध के दौरान भारतीय एम्बुलेंस कोर के साथ गांधी, दक्षिण अफ्रीका (Etv Bharat)

आज बापू के बताए रास्ते पर चलने की जरूरतः राधाकृष्ण किशोर

महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज के दिन एक इतिहास स्थापित हुआ है. आज कांग्रेस जनों में उत्साह और खुशी है. वित्त मंत्री ने कहा कि 100 वर्षों के लंबे समयांतराल के बाद भी जरूरत है कि बापू के सिद्धांतों को जीवन में उतारा जाए और इस बात का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ा जाए.

मुम्बई में समुद्रतट पर अपने पोते के साथ बापू (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:
भारतीय रुपये की दिलचस्प कहानी...महात्मा गांधी की तस्वीर और नोट का रिश्ता - Mahatma Gandhi on currency notes - MAHATMA GANDHI ON CURRENCY NOTES

स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी बोले- इसको एक हजार साल बाद भी मिलेगी मान्यता - 10 yrs of Swachhata Campaign - 10 YRS OF SWACHHATA CAMPAIGN

गांधी जयंती: बापू का लौहनगरी से रहा खास लगाव, जानें पहली मुलाकात में ही कैसे बन गए थे मजदूरों के मसीहा - Gandhi attachment Tata Steel worker - GANDHI ATTACHMENT TATA STEEL WORKER

Last Updated : Dec 26, 2024, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details