हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग में 100 करोड़ के घोटाले पर सीएम सख्त, मंत्री बनवारी लाल को किया तलब - 100 करोड़ के घोटाले पर सीएम सख्त

100 Crore Scam : हरियाणा के सहकारिता विभाग में 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर की सख्ती देखने को मिल रही है. सीएम ने सहकारिता विभाग के मंत्री बनवारी लाल को तलब किया और घोटाले के बारे में सारी जानकारी ली

100 Crore Scam Haryana Cooperative Department Acb Expose Haryana CM summoned minister Banwari Lal
सहकारिता विभाग में 100 करोड़ के घोटाले पर सीएम सख्त

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 7:38 PM IST

मंत्री बनवारी लाल को किया तलब

चंडीगढ़ :सहकारिता विभाग में 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के एसीबी के खुलासे के बाद सीएम की सख्ती नज़र आ रही है. घोटाले में शामिल अफसरों पर लगातार गाज गिर रही है. इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को तलब कर लिया.

मंत्री बनवारी लाल को सीएम ने किया तलब :हरियाणा के सहकारिता विभाग में सामने आए 100 करोड़ के घोटाले के बाद सरकार इस मामले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर नज़र आ रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोटाले को लेकर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को अपने आवास पर तलब कर लिया. मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री बनवारी लाल के साथ सीएम मनोहर लाल की करीब 40 मिनट तक बैठक चली.

सीएम ने बनवारी लाल से ली जानकारी :सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहकारिता विभाग के मंत्री बनवारी लाल से पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. साथ ही अब तक एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरे मामले में अब तक जो कार्रवाई की है, उस बारे में भी मंत्री बनवारी लाल से सीएम ने जानकारी ली है. सरकार 100 करोड़ के इस घोटाले को लेकर इसलिए भी गंभीर है क्योंकि 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और ऐसे में विपक्ष पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकता है. सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष इस मामले को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरने में कामयाब रहे और वो विपक्ष को किसी भी तरह का मौका नहीं देना चाहती. माना जा रहा है कि इसी वजह से मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है जिसके चलते सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को उन्होंने अपने आवास पर बुलाया था.

घोटाले पर लगातार एक्शन जारी :वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी एक सामान्य मुलाकात थी. घोटाले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर एसीबी की जो रिपोर्ट आई है, उस पर सरकार ने एक्शन लिया है और जो भी कर्मचारी, अधिकारी इसमें दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की है. सस्पेंड किया गया है, चार्जशीट दी गई है. 2 से 3 अधिकारियों को निलंबित करने की फ़ाइल भी सीएम को भेजी है.

ये भी पढ़ें :भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

Last Updated : Feb 6, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details