दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जल्द स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी, कल PM मोदी देंगे 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात - jan aushadhi kendra on station

Vande Bharat Trains and Projects to be inaugurated: पीएम मोदी मंगलवार को दिल्ली को कई सौगात देंगे. साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेन व देश को 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

jan aushadhi kendra on station
jan aushadhi kendra on station

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ देश को 10 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. साथ ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए डिपो का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों जन औषधि केंद्र व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल भी खोले जाएंगे. वहीं जल्द स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन भी चलाए जाने की तैयारी है, जिससे हर वर्ग के लोगों को वंदे भारत की सुविधाएं मिल सकें.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से खुजराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है. आनंद विहार-तिलक ब्रिज लाइन पर बड़ा डिपो बनाया जाएगा. इसी डिपो में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. यहां पर कवर्ड वाशिंग लाइन की सुविधा भी होगी. साथ ही उत्तर रेलवे में आने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 17 कार्गो प्रबंधन केंद्र बनाए जाएंगे.

जन औषधि केंद्र व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल होंगे शुरू:मंगलवार को दिल्ली में आनंद विहार व शहदरा रेलवे स्टेशन समेत पूरे उत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जाएगी. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही दवा भी मिल सकेगी. मंगलवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है.

दिल्ली को मिलेगी ये सौगात-

  1. नई दिल्ली समेत किशनगंज और सब्जी मंडी स्टेशन के पास रेल कोच में 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' के तहत रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी.
  2. दिल्ली कैंट व नांगलोई रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग फैसिलिटी की रखी जाएगी आधारशिला.
  3. 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' के तहत पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, बादली, नरेला, हजरत निजामुद्दीन, तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, ब्रिजवासन व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर स्टॉल शुरू होंगे.

पीएम मोदी द्वारा 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के साथ, चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट में विस्तार भी किया जाएगा. वहीं दो नई रेलगाड़ियों की शुरुआत और सात नई मालगाड़ियों का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसमें उत्तर रेलवे को चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी. ये वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर चलाई जाएंगी-

  • लखनऊ-देहरादून
  • रांची-वाराणसी
  • दिल्ली (हजरत निज़ामुद्दीन)–खजुराहो
  • पटना-लखनऊ

यह भी पढ़ें-रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया

यह भी पढ़ें-रेल मंत्री बोले- विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले बनाए जाएंगे ट्रेनों के कोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details