नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ देश को 10 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. साथ ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए डिपो का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों जन औषधि केंद्र व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल भी खोले जाएंगे. वहीं जल्द स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन भी चलाए जाने की तैयारी है, जिससे हर वर्ग के लोगों को वंदे भारत की सुविधाएं मिल सकें.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से खुजराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है. आनंद विहार-तिलक ब्रिज लाइन पर बड़ा डिपो बनाया जाएगा. इसी डिपो में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. यहां पर कवर्ड वाशिंग लाइन की सुविधा भी होगी. साथ ही उत्तर रेलवे में आने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 17 कार्गो प्रबंधन केंद्र बनाए जाएंगे.
जन औषधि केंद्र व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल होंगे शुरू:मंगलवार को दिल्ली में आनंद विहार व शहदरा रेलवे स्टेशन समेत पूरे उत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जाएगी. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही दवा भी मिल सकेगी. मंगलवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है.