नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित अपमान करने के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस, प्रदर्शन करने के साथ पदयात्रा निकालेगी. देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के गरीब, वंचित और दलितों पर प्रहार करने के साथ-साथ संविधान पर भी प्रहार करती रही. हाल ही में संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करके देश का अपमान किया गया. इसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. राहुल गांधी ने लोकसभा में जब बाबा साहब के अपमान के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदें पार कर दी गई.
उन्होंने कहा कि पार्टी पिछले कई वर्षों से देश की जनता के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ रहे हैं. बाबा साहेब ने दलितों, वचिंतों को बराबरी का हक सुरक्षित रखने के लिए संविधान में जो अधिकार दिए थे, राहुल गांधी उनको बरकरार रखने और भाजपा हर दिन उन्हें छीनने का प्रयास के कर रही हैं.
बाबा साहेब के अपमान पर पूरा देश एकजुट: देवेंद्र यादव ने कहा कि दलितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों को बराबरी का हक दिलाने वाले बाबा साहेब का अपमान करने के बाद पूरा देश एकजुट होने पर भाजपा डरती हुई दिखाई देती है. जहां भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति के सहारे राहुल गांधी पर केस दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है, उससे राहुल गांधी को देश वासियों के लिए संघर्ष करने के लिए अधिक ताकत मिलती है.
बाबा साहब का अपमान
— Delhi Congress (@INCDelhi) December 19, 2024
नहीं सहेगा हिंदुस्तान
विशाल धरना प्रदर्शन
📍दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय#अमित_शाह_माफ़ी_मांगो pic.twitter.com/5rk9qZO888
संविधान से ऊपर कोई नहीं: उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि भविष्य में यदि कोई राजनीतिक दल देश से ऊपर धर्म को रखेगा. यदि कोई राजनेता संविधान से ऊपर अपने को मानेगा और देश के लोगों के बजाय मुठठी भर लोगों के लिए काम करेगा तो संभवतः आजादी खतरे में पड़ेगी. आज भाजपा के निरंकुश और एकपक्ष सोच के साथ देश का संविधान और देश की आजादी तक खतरे में पड़ रही है. जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा देश की आवाज उठाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा.
ये भी पढ़ें: