नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को नोएडा में एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत माहौल बनाया है और ऐसा करके वह मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से बीजेपी बौखला गई है. गृह मंत्री ने बाबा साहब और संविधान का अपमान किया. लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे लेकर बीजेपी में खुन्नस है. राहुल गांधी द्वारा संसद में जरूरी मुद्दे उठाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. बीजेपी झूठे आरोप लगाकर बस मुद्दों को डायवर्ट कर रही है. बीजेपी के लोग गृह मंत्री को बचाने के किए यह नाटक कर रहे हैं. बाबा साहब को लेकर गृह मंत्री की क्या भावना है, वो भी अब जग जाहिर हो गई है.
बीजेपी सांसदों पर लगाया आरोप: वहीं बीजेपी सांसदों के घायल होने को लेकर सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि किसी को चोट नहीं आई. विपक्ष को घेरने के किए यह सब हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. भाजपा ओर उससे जुड़े हुए संगठनों की मानसिकता हमेशा दलित विरोधी रही है, जिसकी बानगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में दिखाई.
मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाए: सचिन पायलट ने कहा कि संसद 150 करोड़ भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है. वहां खड़े होकर हमारे महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना पूरे देशवासियों का अपमान है. कांग्रेस और देश के नागरिक किसी भी हाल में बाबा साहब का अपमान सहन नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :