राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती बांध के 10 गेट खोले, करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट - 10 gates of Parvati dam opened - 10 GATES OF PARVATI DAM OPENED

धौलपुर जिले में भारी बारिश की वजह से पार्वती बांध लबालब हो चुके हैं. रविवार को बांध के 10 गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया.

पार्वती बांध के 10 गेट खोले
पार्वती बांध के 10 गेट खोले (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 1:23 PM IST

करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. जिले में हुई बारिश ने तबाही मचा दी है. बांध, नदी, तालाब, पोखर एवं जलाशय पानी से लबालब भर चुके हैं. जिले के सबसे बड़े पार्वती बांध की झोली पानी से भर चुकी है. करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने की वजह से सिंचाई विभाग ने रविवार सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 17060 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है.

जल संसाधन विभाग के एईएन दिनेश परमार ने बताया करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश का पानी पार्वती डैम में पहुंच रहा है. पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. मौजूदा वक्त में जल स्तर 223.40 मीटर तक पहुंच गया है. बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है. उन्होंने बताया शानिवार को मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश की वजह से पानी में भारी इजाफा हो रहा है. रविवार सुबह बांध के 10 गेट 3 फ़ीट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है. जरूरत पड़ने पर और अधिक गेट खोले जा सकते हैं.

पढ़ें: ऊफान पर पार्वती: बांध से पानी छोड़ने के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर - water level increased in parvati

गेज मेंटेन करना जरूरी : एईएन दिनेश परमार ने बताया पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 01 सेंटीमीटर खाली है. गेज को मेंटेन करने के लिए पानी रिलीज किया जा रहा है. करीब 10 सेंटीमीटर बांध से पानी की निकासी की जाएगी. सिंचाई विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. गेज पर पैनी नजर रखी जा रही है.

साल 2021 में बिगड़े थे हालात : वर्ष 2021 में धौलपुर जिले में पार्वती बांध से हालात बिगड़े थे. करौली एवं धौलपुर जिले में हुई बारिश ने तत्कालीन समय पर महज 2 दिन के अंदर बांध को लवालव भर दिया था. पानी की अधिक आवक होने पर 18 गेट खोलकर पानी रिलीज किया था. उस समय बसेड़ी, बाड़ी,सैंपऊ एवं धौलपुर उपखंड के करीब 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details