लातेहारः गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्कूली बच्चे ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार सभी बच्चे घायल हो गए. ये हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है.
हालांकि इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से राहत कार्य चलाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.
यहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. हालांकि घायलों में से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया जा रहा है. इधर घटना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ लग गई.
हाईवा परिचालन के कारण हुई दुर्घटना
इस हादसे को लेकर प्रखंड प्रमुख विजय उरांव ने बताया कि एक निजी विद्यालय के बच्चे स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से एक पिकअप वाहन आ रही थी तभी एक तेज रफ्तार हाईवा वहां से गुजरी, जिससे दोनों गाड़ियां असंतुलित हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं.