मंडी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों एक गाड़ी का चालान सुर्खियों में बना हुआ है. मंडी जिला पुलिस ने एक गाड़ी का चालान काटा है जिसकी शिकायत लेकर वाहन मालिक एसपी मंडी साक्षी वर्मा के पास जा पहुंचा और चालान काटने वाले एसएचओ की शिकायत कर दी. शिकायतकर्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष है. मंडी पुलिस ने एक गाड़ी का 1 लाख 5500 रुपये का चालान कर दिया. यह चालान थार गाड़ी का काटा गया है जिसमें 1 लाख रुपये का चालान गाड़ी के मॉडिफिकेशन को लेकर काटा गया है और पांच हजार रुपये का चालान पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर और 500 रुपये का चालान गाड़ी की RC ना होने पर काटा गया है. यह जानकारी चालान की कॉपी से मिली है.
बीते 5 दिसंबर को हुआ चालान
वाहन मालिक चंद्र मणी ने कहा "बीती 5 दिसंबर को मेरी गाड़ी का चालान काटा गया. दो घंटे तक एसएचओ ने मेरे घर के पास मेरा इंतजार किया और जब मैं आया तो मेरा गाड़ी का चालान काट दिया. आपसी रंजिश के कारण एसएचओ ने मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया."
मेरे करीबियों के भी किए चालान
चंद्र मणी ने आरोप लगाते हुए कहा "एसएचओ ने बीते 2 महीनों में मेरे करीबी 20 लोगों की गाड़ियों के चालान कर दिए. कांग्रेसी नेताओं के दबाव के चलते एसएचओ ने गाड़ियों को फोन करके मंगवाया और फिर चालान किए और मेरे सवाल खड़ा करने पर एसएचओ ने मुझे हवालात में डालने की भी धमकी दी."