हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार्ड अनब्लॉक करवाने के बाद ही मिलेगा राशन, मंडी में 1.5 लाख से अधिक कार्ड बिना ई-केवाईसी - RATION CARD WITHOUT KYC

मंडी जिला में 1.5 लाख से अधिक राशन कार्ड बिना ई-केवाईसी के हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ऑफिस
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ऑफिस (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 9:18 AM IST

मंडी:जिला में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पेंडिंग पड़ी हुई है जिससे इन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. राशन कार्ड अनब्लॉक करवाने के बाद ही इन उपभोक्ताओं को डिपुओं से राशन मिल सकेगा. ई- केवाईसी करवाने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन सरल प्रक्रिया विभाग की ओर से दी जा रही है. इस योजना के तहत अब अन्य राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लाभार्थियों को ई-केवाईसी करने के लिए अपने गृह राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है.

यह सभी अपना आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी हेतु बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. ई-केवाईसी के लिए ई-केवाईसी एंड्राइड ऐप, ई-केवाईसी एट सीएससी सेंटर एवं ई-केवाईसी एट एफपीएस प्रक्रिया में से किसी को भी अपनाया जा सकता है.

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1967 और जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222197 पर संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि मंडी जिला में कुल 10 लाख 76 हजार 821 उपभोक्ताओं में से 9 लाख 17 हजार 437 की ई-केवाईसी हो गई है जबकि 1 लाख 5 हजार 9250 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होनी शेष है जो राशन कार्ड ब्लॉक हुए हैं. वह ई-केवाईसी करवाने के ही अनब्लॉक होंगे और राशन ले सकेंगे.

ई-केवाईसी करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से ई-केवाईसी पीडीएस एचपी ऐप डाउनलोड करके की जा सकती है. जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी विजय सिंह हमलाल ने कहा "जिला मण्डी के जिन उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है. वे जल्द ही ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से पिछले दो साल से राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही थी. विभाग की ओर से बार-बार ई-केवाईसी करवाने के लिए तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन फिर भी कई उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे."

ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं को राशन का आवंटन, जानें फरवरी माह में कितना मिलेगा आटा और चावल

ABOUT THE AUTHOR

...view details