अल्मोड़ा: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू हो चुके हैं. इसी क्रम में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक योगासन प्रतियोगिता होगी, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. डीएम के साथ खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. इस प्रतियोगिता में कुल 168 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
अंतिम चरण में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में तैयारियां:अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता के लिए व्यवस्थाओं को बनाने का काम अंतिम चरण में है. प्रतियोगिता के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं, इसके लिए एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. फर्श पर प्लाई वुड आदि लगाकर उस पर योगा मैट लगाई जा रही है. वहीं, स्टेडियम के चारों कोनों में बड़े-बड़े हाई मास्क विद्युत के लिए लगा दिए गए हैं. अल्मोड़ा नगर की दीवारों पर भी यहां की संस्कृति को दर्शाने वाले चित्र अंकित किए जा रहे हैं. सड़कों के गड्डों में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है.