उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

अल्मोड़ा में कल से शुरू होंगी योगा प्रतियोगिताएं, 168 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, टाइट हुई सिक्योरिटी - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली योगासन प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो गई है. प्रतियोगिता में 168 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता की तैयारी पूरी (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2025, 5:54 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू हो चुके हैं. इसी क्रम में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक योगासन प्रतियोगिता होगी, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. डीएम के साथ खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. इस प्रतियोगिता में कुल 168 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

अंतिम चरण में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में तैयारियां:अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता के लिए व्यवस्थाओं को बनाने का काम अंतिम चरण में है. प्रतियोगिता के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं, इसके लिए एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. फर्श पर प्लाई वुड आदि लगाकर उस पर योगा मैट लगाई जा रही है. वहीं, स्टेडियम के चारों कोनों में बड़े-बड़े हाई मास्क विद्युत के लिए लगा दिए गए हैं. अल्मोड़ा नगर की दीवारों पर भी यहां की संस्कृति को दर्शाने वाले चित्र अंकित किए जा रहे हैं. सड़कों के गड्डों में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है.

अल्मोड़ा पहुंचे रहे योग के खिलाड़ी:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे योगासन प्रतियोगिता की शुरूआत होगी. लगभग 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, जो कार्य बचा है, वह आज पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योग के खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया जाएगा. स्टेडियम का कायाकल्प कर दिया गया है.

अल्मोड़ा में कल से शुरू होंगी योगा प्रतियोगिताएं (VIDEO- ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था में लगे 300 पुलिस कर्मचारी-अधिकारी:एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि 31 जनवरी से अल्मोड़ा में योग का राष्ट्रीय इवेंट होने जा रहा है. यह एक महत्वपूर्ण पल है, इसकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेडियम में दो लेयर की सुरक्षा लगाई गई है. उन्होंने कहा कि यातायात को भी व्यवस्थित किया गया है. हमारा उद्देश्य है कि यह राष्ट्रीय खेल अच्छी तरह संपन्न हो. पूरी सुरक्षा व्यवस्था में करीब 300 पुलिस कर्मचारी-अधिकारी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details