दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डबल्यूटीसी रैंकिंग में पाकिस्तान की हालत खस्ता, हार के बाद बांग्लादेश से भी नीचे पहुंचा - WTC Points Table - WTC POINTS TABLE

WTC Ranking Update : बांग्लादेश की पाकिस्तान पर एतिहासिक जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार फिर बदलाव हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर..

PAk vs Ban
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 7:32 AM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान बनानम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर एतिहासिक जीत हासिल की है.बांग्लादेश से घरेलू मैदान पर मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​की अंक तालिका में नीचे खिसक गया है.

पाकिस्तान आठवें स्थान पर
इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा था कि वह इस संस्करण में WTC फाइनल खेलना चाहेंगे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी. पाकिस्तान की टीम फिलहाल नीचे से दूसरे स्थान पर है. वह 6 मैचों में सिर्फ दो जीत और सिर्फ 30.56 की जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

बांग्लादेश पाकिस्तान से ऊपर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कप्ता का बदलाव भी उनके लिए कारगर नहीं रहा, क्योंकि मसूद ने पाकिस्तान टीम के कप्तान के रूप में सभी चार टेस्ट मैच हारे हैं. बांग्ला टाइगर्स इस महत्वपूर्ण जीत के साथ अंक तालिका में ऊपर आ गए हैं और अब छठे स्थान पर है. उन्होंने पांच में से दो मैच जीते हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 40.00 है.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रॉ नेट रनरेट प्वाइंट्स जीत का प्रतिशत
1 भारत 9 6 2 1 2 74 68.51
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 10 90 62.5
3 न्यूजीलैंड 6 3 3 0 0 36 50
4 इंग्लैंड 14 7 6 1 19 69 41.07
5 श्रीलंका 5 2 3 0 0 24 40
6 बांग्लादेश 5 2 3 0 0 24 40
7 साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 0 10 38.89
8 पाकिस्तान 6 2 4 0 2 22 30.56
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 0 20 18.52

इसके अलावा इंग्लैंड पहले टेस्ट में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. हार के बाद श्रीलंका अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

भारत टॉप पर
इस बीच, भारत 9 मैचों में 6 जीत के साथ 68.52 के बेहतर जीत प्रतिशत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में 8 जीत और 62.50 के पीसीटी के साथ दूसरे नंबर है. दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आमने सामने होंगी.

यह भी पढ़ें : द. अफ्रीका ने WTC रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, भारत का टॉप पर कब्जा बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details