बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

भारत और चीन के बीच होगा फाइनल, दूसरे सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया - HOCKEY CHAMPIONS TROPHY

हॉकी चैंपियनशिप में भारत-चीन के बीच होगा फाइनल मैच. दूसरे सेमाफाइनल में भारत ने जापान को और पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को हराया.

एशियाई हॉकी चैंपियनशिप
एशियाई हॉकी चैंपियनशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 19, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 6:50 PM IST

नालंदा:बिहार के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में आयोजित महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 20 नवंबर को फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा.

डेंग किनचान ने दागा पहला गोल: पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चीन हाफ-टाइम तक ही 3-0 की बढ़त बना चुकी थी, लेकिन आखिरी दो हाफ में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर दी.पहला गोल चीन की डेंग किनचान ने 10वें मिनट में गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागा. उसके 7 मिनट बाद ही चीन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. अभी दूसरा हाफ समाप्त भी नहीं हुआ था कि चीन ने तीसरा गोल दागते हुए मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 36वें मिनट में आया जब टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

भारत ने जापान को हराया: वहीं भारत और जापान 48 घंटे के बाद दोनों टीमे फिर आमने सामने है. पहले हॉफ का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई है. उसके बाद भारत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. वहीं दूसरा गोल सुनेलिता ने किया.बता दें कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरा मौका है जब चीन फाइनल में पहुंचा है. चीन ने इससे पहले 2011 और 2016 के टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई थी, लेकिन एक बार उसे दक्षिण कोरिया और दूसरे मौके पर चीन को भारतीय टीम ने हराया था.

भारत माता के जयकारे से गूंजा स्टेडियम: सेमीफाइनल के दौरान पूरा स्टेडियम भारतीय दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नज़र आया. सबसे बड़ी बात यह रही कि मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद समर्थकों ने भारत माता की जय "वंदे मातरम" नारों से स्टेडियम गूंजने के साथ बिहार की परंपरागत भोजपुरी गीतों पर झूमते नज़र आए. बिहार में पहली बार हो रहे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को लेकर दर्शक काफ़ी उत्साहित दिखे और राजगीर के प्राकृतिक की हसीन वादियों में मैच का लुत्फ़ उठाते दिखे हैं.

ये भी पढ़ें

एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आखिरी लीग मैच आज, जानें कौन सी 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने जापान को 3-0 से हराया, भारतीय 'शेरनी' दीपिका ने 2 गोल दागा

Last Updated : Nov 19, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details