पटना:कबड्डी यानी वह खेल जो गांव के अखाड़ों से होकर अब पूरी दुनिया में छा गया है.कबड्डी का नाम सुनते ही हम सब को बचपन में खेले गए इस खेल की यादें ताजा हो जाती है. हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला कबड्डी कोच और प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित कविता सेल्वराज की. कविता सेल्वराज पटना प्रो कबड्डी लीग के सेलेक्शन ट्रायल के लिए पटना पहुंची हैं. जहां कविता सेल्वराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
क्रिकेट की तरह बढ़ रहा कबड्डी का क्रेज: भारतीय महिला कबड्डी कोच कविता सेल्वराज ने कहा कि मैंने जब कबड्डी की शुरुआत की थी. उस समय एक लड़की होने के नाते फील्ड में जाना मुश्किल था. मेरे घर परिवार और संघ का काफी सपोर्ट मिला. लड़का-लड़की को एक बराबर देखा गया. इसी का परिणाम कि मैं कबड्डी में आगे बढ़ती रही. जिसका नतीजा कि मैंने कबड्डी में इतिहास रचने का काम किया. पहले कबड्डी में लोगों को भविष्य नजर नहीं आ रहा था. अब कबड्डी बदल गया है. जिस तरह से क्रिकेट का क्रेज है ठीक उसी प्रकार कबड्डी का भी क्रेज है.
''मुझे बिहार पटना आकर अच्छा लग रहा है. मैं अपने प्रदेश में भी रहती हूं तो बिहार के खिलाड़ियों के बारे में सुनती हूं, बिहार में खेल के बढ़ावा को लेकर सरकार और खेल विभाग अच्छा काम कर रहा है. बिहार में पहली बार महिला प्रो कबड्डी लीग का आयोजन होने जा रहा है.''-कविता सेल्वराज, कोच, भारतीय महिला कबड्डी
प्रो कबड्डी से बन रही पहचान: उन्होंने कहा कि मुझे महिला कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल के लिए बुलाया गया है. मैं ट्रायल करने के बाद खिलाड़ियों का चयन करूंगी. चयन खिलाड़ियों को कबड्डी का गुर सिखाऊंगी की किस तरह से वह अपने सामने वाले खिलाड़ी को पराजित कर सके और किस तरह से अपने आप में निखार ला सके,इसके लिए मैं दो दिनों में उनको ट्रेंड करके जाऊंगी. उन्होंने कहा कि कबड्डी में भी क्रिकेट लीग की तरह प्रो कबड्डी लीग हो रहा है. प्रो कबड्डी के बाद कबड्डी का भविष्य बदलने वाला है.
'प्रो कबड्डी लीग में बिहार रचेगा इतिहास':महिला प्रो कबड्डी लीग होने जा रहा है. इस लीग मैच से खिलाड़ियों के अंदर निखार आएगा. खिलाड़ियों में पहचान कर उनको कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिलवाया जाए जिससे कि बिहार की महिला कबड्डी टीम एक मजबूत टीम में उभर कर देश के सामने आए. उन्होंने कहा कि भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच हूं तो मेरी जिम्मेवारी है कि पूरे स्टेट को ध्यान में रख एक समान प्रशिक्षण दूंगी. बिहार में आई हूं तो यहां से मैं ऐलान करती हूं की प्रो कबड्डी लीग मैच में जो खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे. उनका मैं खेल विभाग से बात कर उनको ट्रेनिंग देने का काम करूंगी. बिहार का टीम नंबर वन बनेगा मेडल भी प्राप्त करेगा मुझे पूरा भरोसा है.