पेरिस/अंबाला :सरबजोत सिंह ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए उनका मुकाबला होना है. सरबजोत सिंह ने बेहतरीन निशानेबाज़ी से पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है.
अंबाला से आते हैं सरबजोत सिंह :भारत के धाकड़ निशानेबाज़ सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं. वे एक किसान जतिंदर सिंह और एक गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं. उन्होंने डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है. सामान्य परिवार से आने वाले सरबजोत सिंह को उनके माता-पिता ने हमेशा निशानेबाज़ी के लिए प्रोत्साहित किया जिसका नतीजा है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. बचपन से ही उनका लगाव खेलों की ओर था और उन्होंने स्कूलिंग के दिनों से निशानेबाज़ी की शुरुआत कर डाली थी.सरबजोत सिंह शूटिंग में अब तक कई सारे मेडल जीत चुके हैं.
कई मेडल जीत चुके हैं सरबजोत सिंह :साल 2019 में वे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. सरबजोत सिंह 2022 में चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने वहां पर टीमे के साथ मिलकर गोल्ड मेडल भी जीता था. सरबजोत ने एशियन गेम्स शूटिंग मुकाबले में दिव्या टी.एस. के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था. अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई करने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा जरूर ओलंपिक से मेडल जीतकर लाएगा. वहीं सरबजोत की उपलब्धि के बाद अंबाला कैंट शूटिंग रेंज में भी जश्न का माहौल है और ब्रॉन्ज मेडल जीतने की आस में अभी से सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App