ETV Bharat / sports

मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़के, बोले - मनु को ओलंपिक खिलाकर गलती की, IAS/IPS होती तो ज्यादा अच्छा होता - MANU BHAKER FATHER VERY ANGRY

खेल रत्न के लिए मनु भाकर का नाम नॉमिनेट नहीं होने पर मनु भाकर के पिता रामिकशन भाकर बुरी तरह से भड़क गए हैं.

Ramkishan Bhaker got very angry for not giving Khel Ratna to Manu Bhaker said Made a mistake by fielding Manu in the Olympics
मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़के (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं करने पर उनके पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मनु भाकर को ओलंपिक खिलाकर गलती कर दी है.

बुरी तरह से भड़के रामकिशन भाकर : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए किसने अप्लाई किया है. पिछले 5 साल में जिनको खेल रत्न मिला है, उनके नाम गिनाता हूं. चाहे नीरज चोपड़ा हो या लवलीना या विनेश फोगाट या बजरंग पूनिया किसी ने भी खेल रत्न के लिए अप्लाई नहीं किया. अब वे मनु से क्यों अप्लाई करवाना चाहते हैं. वैसे भी मनु पिछले 4 साल से अप्लाई कर रही थी. क्या उसकी एप्लीकेशन मानी गई. होता वही है जो ब्यूरोक्रेसी बोल देती है. अभी ब्यूरोक्रेसी बोल रही है कि 2036 में ओलंपिक करेंगे, ऑर्गेनाइज़ तो कर दोगे, खिलाड़ी कहां से लाओगे. क्या इस तरह से खिलाड़ियों को डिस्करेज किया जाएगा.

देश के पैरेंट्स से की अपील : मैं तो सभी पैरेंट्स से कहूंगा कि अपने बच्चों को ओलंपिक गेम्स मत खिलाओ, उन्हें पढ़ाओ, वो आईएएस, आईपीएस बनेंगे तो लाखों खिलाड़ियों के ऊपर जाकर कमांड लिख देंगे कि इसको नहीं उसको खेल रत्न देना है. क्यों खिलाते हैं लोग, खिलाना ही नहीं चाहिए. मेरी भी गलती है कि मैंने मनु को खिलाया. पूरे देश के पैरेंट्स को कहता हूं कि मत खिलाओ, कोई ओलंपिक खेल मत खिलाओ. पैसा चाहिए तो क्रिकेट खिलाओ, पावर चाहिए तो आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी की तैयारी करवाओ.

चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं करने पर उनके पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मनु भाकर को ओलंपिक खिलाकर गलती कर दी है.

बुरी तरह से भड़के रामकिशन भाकर : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए किसने अप्लाई किया है. पिछले 5 साल में जिनको खेल रत्न मिला है, उनके नाम गिनाता हूं. चाहे नीरज चोपड़ा हो या लवलीना या विनेश फोगाट या बजरंग पूनिया किसी ने भी खेल रत्न के लिए अप्लाई नहीं किया. अब वे मनु से क्यों अप्लाई करवाना चाहते हैं. वैसे भी मनु पिछले 4 साल से अप्लाई कर रही थी. क्या उसकी एप्लीकेशन मानी गई. होता वही है जो ब्यूरोक्रेसी बोल देती है. अभी ब्यूरोक्रेसी बोल रही है कि 2036 में ओलंपिक करेंगे, ऑर्गेनाइज़ तो कर दोगे, खिलाड़ी कहां से लाओगे. क्या इस तरह से खिलाड़ियों को डिस्करेज किया जाएगा.

देश के पैरेंट्स से की अपील : मैं तो सभी पैरेंट्स से कहूंगा कि अपने बच्चों को ओलंपिक गेम्स मत खिलाओ, उन्हें पढ़ाओ, वो आईएएस, आईपीएस बनेंगे तो लाखों खिलाड़ियों के ऊपर जाकर कमांड लिख देंगे कि इसको नहीं उसको खेल रत्न देना है. क्यों खिलाते हैं लोग, खिलाना ही नहीं चाहिए. मेरी भी गलती है कि मैंने मनु को खिलाया. पूरे देश के पैरेंट्स को कहता हूं कि मत खिलाओ, कोई ओलंपिक खेल मत खिलाओ. पैसा चाहिए तो क्रिकेट खिलाओ, पावर चाहिए तो आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी की तैयारी करवाओ.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए मोबाइल टावर्स की दी परमिशन, चंडीगढ़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड

ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड

ये भी पढ़ें : मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पर मनु भाकर के पिता बोले, कमेटियों में खेल लीजेंड हों, अधिकारी सरकार की छवि कर रहे हैं खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.