चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं करने पर उनके पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मनु भाकर को ओलंपिक खिलाकर गलती कर दी है.
बुरी तरह से भड़के रामकिशन भाकर : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए किसने अप्लाई किया है. पिछले 5 साल में जिनको खेल रत्न मिला है, उनके नाम गिनाता हूं. चाहे नीरज चोपड़ा हो या लवलीना या विनेश फोगाट या बजरंग पूनिया किसी ने भी खेल रत्न के लिए अप्लाई नहीं किया. अब वे मनु से क्यों अप्लाई करवाना चाहते हैं. वैसे भी मनु पिछले 4 साल से अप्लाई कर रही थी. क्या उसकी एप्लीकेशन मानी गई. होता वही है जो ब्यूरोक्रेसी बोल देती है. अभी ब्यूरोक्रेसी बोल रही है कि 2036 में ओलंपिक करेंगे, ऑर्गेनाइज़ तो कर दोगे, खिलाड़ी कहां से लाओगे. क्या इस तरह से खिलाड़ियों को डिस्करेज किया जाएगा.
देश के पैरेंट्स से की अपील : मैं तो सभी पैरेंट्स से कहूंगा कि अपने बच्चों को ओलंपिक गेम्स मत खिलाओ, उन्हें पढ़ाओ, वो आईएएस, आईपीएस बनेंगे तो लाखों खिलाड़ियों के ऊपर जाकर कमांड लिख देंगे कि इसको नहीं उसको खेल रत्न देना है. क्यों खिलाते हैं लोग, खिलाना ही नहीं चाहिए. मेरी भी गलती है कि मैंने मनु को खिलाया. पूरे देश के पैरेंट्स को कहता हूं कि मत खिलाओ, कोई ओलंपिक खेल मत खिलाओ. पैसा चाहिए तो क्रिकेट खिलाओ, पावर चाहिए तो आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी की तैयारी करवाओ.
VIDEO | Here’s what double Olympic medallist #ManuBhaker's father Ram Kishan Bhaker said after she was ignored for this year's Dhyan Chand #KhelRatna award.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
" it is also my fault that i encouraged manu into sports. to the entire country's parents, i would like to say don't get… pic.twitter.com/G8Xawi0S9L
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए मोबाइल टावर्स की दी परमिशन, चंडीगढ़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड
ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड
ये भी पढ़ें : मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पर मनु भाकर के पिता बोले, कमेटियों में खेल लीजेंड हों, अधिकारी सरकार की छवि कर रहे हैं खराब