दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : 'कौन विरेंद्र सहवाग..?' शाकिब अल हसन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर की आलोचना पर दिया जवाब - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Shakib Al Hasan Virender Sehwag controversy : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास किसी को जवाब देने के लिए कुछ नहीं है. अपनी टिप्पणी पर सवाल पूछे जाने पर शाकिब ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी भी की. पढे़ं पूरी खबर.

Virender Sehwag and Shakib Al Hasan
विरेंद्र सहवाग और शाकिब अल हसन (IANS Photo and AP Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गुरुवार को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग द्वारा उनकी फॉर्म को लेकर की गई आलोचना पर कटाक्ष किया है.

37 वर्षीय शाकिब ने मौजूदा टी20 विश्व कप के पहले दो मैचों में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 8 और 3 रन बनाए थे. हालांकि, उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश की टीम मैच जीतकर सुपर-8 में प्रवेश कर गई.

पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद शाकिब कई क्रिकेट विशेषज्ञों की नजरों में आए और वीरेंद्र सहवाग भी उन नामों में से एक थे जिन्होंने शाकिब के प्रदर्शन को लेकर उनसे सवाल किए. इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने जवाब देने से पहले पूछा कि यह टिप्पणी किसने की.

शाकिब ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोई भी खिलाड़ी किसी और को जवाब देने के लिए मैदान में नहीं उतरता'. शाकिब ने कहा, 'अगर खिलाड़ी बल्लेबाज है तो उसका काम बल्लेबाजी करना, टीम में योगदान देना और अगर गेंदबाज है तो अच्छी गेंदबाजी करना होता है क्योंकि विकेट मिलना कई बार किस्मत पर भी निर्भर करता है और अगर वह फील्डर है तो रन बचाना और कैच लेना'.

इससे पहले सहवाग ने शाकिब पर तीखा हमला किया था. सहवाग ने सोमवार को क्रिकबज के शो में कहा, 'अगर उन्हें (शाकिब को) अनुभव के लिए टीम में शामिल किया गया था, तो हम इसे नहीं देख पाए. कम से कम इस विकेट पर कुछ समय तो बिताओ, यह ऐसा नहीं है कि तुम (मैथ्यू) हेडन या (एडम) गिलक्रिस्ट हो जो शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेल सकते हो, तुम बांग्लादेश के खिलाड़ी हो. अपने मानकों के अनुसार खेलो. जब तुम हुक या पुल नहीं खेल पाते हो, तो सिर्फ वही स्ट्रोक खेलो जो तुम्हें पता है'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details