दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने अर्धशतक ठोक बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, इन 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया खास मुकाम - VIRAT KOHLI

इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 3:37 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 7:53 PM IST

अहमदाबाद:भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ इतिहास रच दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में किंग कोहली का जलावा देखने के लिए मिला.

विराट कोहली ने अर्धशतक ठोक रचा इतिहास

विराट ने फॉर्म में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 73वां अर्धशतक लगाया है. रोहित शर्मा जब 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, तब विराट पारी के दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए गए. उन्होंने संभलकर खेला शुरु किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे कर अर्धशतक बनाया.

विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में विराट कोहली 55 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. विराट एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सबसे कम 340 पारियों में किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने हमवतन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

एशिया में 16000 रन सबसे कम पारियों में सचिन ने बनाए थे. उन्होंने 353 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद लिस्ट में श्रीलंकाई पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 360 पारियों में यह मुकाम अपने नाम किया. इसके बाद महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 410 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट ने यह उपलब्धि केवल 340 पारियों में हासिल कर सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 340 पारी - विराट कोहली*
  • 353 पारी - सचिन तेंदुलकर
  • 360 पारी - कुमार. संगकारा
  • 401 पारी - महेला. जयवर्धने

एशिया में सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज

  • 21741 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
  • 18423 - के संगकारा (श्रीलंका)
  • 17386 - एम जयवर्धने (श्रीलंका)
  • 16025 - विराट कोहली* (भारत)
  • 13757 - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
  • 13497 - राहुल द्रविड़ (भारत)
ये खबर भी पढ़ें :भारत की टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में एंट्री
Last Updated : Feb 12, 2025, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details